अगर कोई वस्तु स्वदेशी होगी, तो उसका जो भी फ़ायदा होगा, बचत होगी, वह हमारे देश में रहेगी-राज्यमंत्री लखन पटेल राज्यमंत्री लखन पटेल ने स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई
दमोह : 21 दिसम्बर 2025
अगर कोई वस्तु स्वदेशी होगी, तो उसका जो भी फ़ायदा होगा, बचत होगी, वह हमारे देश में रहेगी और हमारे देश में अगर वह बचत रहेगी, तो हमारे यहाँ सड़क बनेगी, पुलिया बनेगी, यहाँ पानी आएगा, आँगनवाड़ी बनेगी, स्कूल बनेंगे। यह बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल ने स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रवास के दौरान, बटियागढ़ के ग्राम कुम्हरवार में स्वदेशी एवं स्वावलंबन के विषय में जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा अगर बाहर की वस्तु होगी, तो वह अपनी वस्तु बेचेगे और पैसा लेकर अपने देश निकल जायेगें, पैसा अपने देश का जाएगा। राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा जो-जो अपने देश में बनी वस्तु है, वह खरीदें। अपने देश की बनी चीज़ ज़्यादा अच्छी होगी और उससे फ़ायदा होगा । जो चीज़ हम खरीद रहे हैं, वह अपने देश की स्वदेशी है कि नहीं।
उन्होने कहा एक बात आप लोगो को जल्दी समझ में आयेगी जैसे अगर आँगनवाड़ी या अपने समूह की बहनें सामान बनाती हैं, कहीं रोटी बनाती हैं, कहीं आपने देखा टुकनिया बनाती हैं, कहीं देखा आपने पापड़ बनाती हैं, अगरबत्ती बनाती हैं। अब अगर वह बिकेगा तो समूह की बहनो को फायदा होगा, तो वैसा ही मतलब है कि अपने देश का बना सामान खरीदो, तो अपने देश को फ़ायदा और अपने लोगों को फ़ायदा होगा।
उन्होने कहा सभी लोग एक शपथ लें कि जब भी हम कोई सामान खरीदने जाएँ, चाहे भले ही एक पिन खरीदने जाएँ, तो उसमें लिखा हुआ देखे कि वह ‘मेड इन इंडिया’ है, वह ज़रूर देखें कि कहाँ की बनी है। अगर बाहर की है, तो बिल्कुल नहीं लेनी। अपने देश की बनी वस्तुएं लेनी है, भले ही थोड़ी कमज़ोर हो, लेकिन अपनी लें, क्योकि पैसा तो हमारे देश के पास रहेगा ।
स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रवास के दौरान बटियागढ़ के ग्राम कुम्हरवार में आमजन को राज्यमंत्री लखन पटेल ने स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, राकेश अग्रवाल, डॉ सोनल राय , बृजेंद्र राठौर डॉ प्रिया श्रीवास्तव, रितु अग्रवाल ,उधम सिंह, संजय खरे , अनिल खरे, देवेश श्रीवास्तव, प्रमोद बजाज, जुगल अग्रवाल सहित केट के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


