इस मार्ग के निर्माण से न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और भूमि की कीमतों में वृद्धि होगी- राज्यमंत्री श्री लोधी
नारायणपुरा से दुगानी तक 2.71 करोड़ की सड़क का हुआ भूमिपूजन
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
दमोह : 20 दिसम्बर 2025
जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुरा से दुगानी तक मार्ग निर्माण के लिए 2 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास विभाग के राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा वर्षों पुरानी इस सड़क की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, लेकिन जनप्रतिनिधियो द्वारा इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं किये। हमारे प्रयासों से यह बहुप्रतीक्षित मार्ग स्वीकृत हुआ है। सड़क निर्माण से लगभग चार आदिवासी ग्राम सीधे तौर पर जुड़ेंगे, जिससे आवागमन सुगम होगा।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस मार्ग के निर्माण से न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और भूमि की कीमतों में वृद्धि होगी। इससे किसान आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें हर ग्राम में सड़क, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल स्टेडियम एवं तालाबों का निर्माण शामिल है।
उन्होंने कहा सरकार महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण के लिए लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल जल योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक निशुल्क उपचार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है। प्रदेश निरंतर विकसित भारत की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में रुपेश सेन, बंटी दुबे, रानू नामदेव, राजेश सिंघई, रविशंकर, मूरत सिंह, सहारा ठाकुर, बिनोद मलैया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



