बाढ़ प्रभावित ग्राम झमरा एवं घूघस तथा कलेक्टर कार्यालय में हितग्राहियों के आधार कार्ड आदि कार्रवाही के लिए विशेष केम्प लगाया गया

0
Spread the love

दमोह: 19 दिसम्बर 2025‍

            जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में बाढ़ से प्रभावित ग्राम झमरा में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष केम्प का आयोजन किया गया। इस केम्प में 81 ग्रामीणों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 43 लोगों के आधार कार्ड सफलतापूर्वक बनाए गए। शेष हितग्राहियों के आधार कार्ड दस्तावेजों में कमी के कारण नहीं बन सके। प्रमुख रूप से माता-पिता के आधार कार्ड से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम का मिलान न होना, आवश्यक दस्तावेजों का अधूरा होना जैसी समस्याएं सामने आईं। ऐसे सभी लोगों को दस्तावेज सुधार कराने एवं आवश्यक कागजात पूर्ण कर पुनः आवेदन करने की सलाह दी गई।

            इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रचना युवराज यादव ने कहा जैसे-जैसे दस्तावेज पूरे होंगे, ग्रामीणों को शीघ्र ही आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

            ग्रामीण विकास समिति द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड के महत्व तथा दस्तावेजों की सही जानकारी देकर सहयोग प्रदान किया गया। केम्प के सफल आयोजन से ग्रामवासियों में संतोष एवं उत्साह देखा गया। इसी प्रकार ग्राम घूघस में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिविर का आयोजन किया गया। इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों ग्रामीण जनों के आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने में कठिनाइयों का निराकरण किया गया । इस आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए वहीं आधार में संशोधन की कार्रवाई भी की गई शिविर के आयोजन में पीएलवी, प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सभी का विशेष सहयोग रहा।  ग्राम वासियों ने इस आयोजित शिविर से लाभ उठाया वहीं लोगों ने खुशी जाहिर की।

             इसी प्रकार विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय दमोह में भी आयोजित शिविर में आदिवासी समुदाय नाथ लोहार नट आदि अत्यंत गरीब वंचित परिवारों के आधार कार्ड अन्य दस्तावेजों के सुधार का कार्य किया गया। कलेक्टर कार्यालय में आए लोगों के कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। नोडल अधिकारी ई गवर्नेंस महेश अग्रवाल ने सभी जगह उक्त कार्य में निगरानी की और लोगों की मदद की जिससे लोगों की कार्रवाई में करने में मदद भी मिली।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *