प्रबल विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर दें जोर- डॉ. आशुतोष गोस्वामी पीएम श्री महाविद्यालय दमोह में आयोजित हुई प्राचार्य समीक्षा बैठक
दमोह: 19 दिसम्बर 2025
संयुक्त संचालक सागर से सहायक संचालक डॉ. आशुतोष गोस्वामी ने शासकीय पीएम श्री पीजी कॉलेज दमोह के ऑडिटोरियम में प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि इस वर्ष दमोह जिले का परीक्षा परिणाम विगत वर्ष की तुलना में बेहतर होगा। प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने विकासखंड स्तर पर जो रणनीति तैयार की गई है उससे मुझे प्रतीत हो रहा है कि निश्चित ही इस वर्ष परीक्षा परिणाम में सुधार होगा।
उन्होंने परीक्षा परिणाम सुधार हेतु डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्राचार्य से कहा निदानात्मक कक्षा हेतु जो निर्देश लोक शिक्षण स्तर से प्राप्त हुए हैं उनका बारीकी से अध्ययन करें तथा निदानात्मक कक्षाओं के दौरान ए एवं बी ग्रेड के विद्यार्थियों को अध्यापन हेतु साथ में बिल्कुल सम्मिलित न करें अन्यथा कमजोर विद्यार्थियों का स्तर सुधारने में कोई प्रगति नहीं होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने कहा अभी यह पाया जा रहा है कि कुछ विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों के साथ ए एवं बी ग्रेड के विद्यार्थी भी साथ में बैठ रहे हैं, ऐसी स्थिति में शिक्षक का ध्यान कमजोर विद्यार्थियों पर नहीं जाएगा जिससे वह कमजोर के कमजोर बने रहेंगे। उन्होंने कहा निदानात्मक कक्षाएं निर्धारित समय पर लगाई जाए, विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो तथा इन कक्षाओं में ए एवं बी ग्रेड के विद्यार्थी न बैठे।
समीक्षा बैठक में समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के समस्त प्राचार्य की उपस्थिति रही।
