जिला पंचायत सदस्यों के ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन आज 20 को एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन कल 21 दिसम्बर को
दमोह : 19 दिसम्बर 2025
पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के लिये आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला पंचायत दमोह सदस्य के रिक्त वार्ड क्रमांक 10 कुम्हारी के 77 मतदान केन्द्रों पर उपनिर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) (IPBMS) इंटीग्रेट पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (पेपर लेस)प्रक्रिया से निर्वाचन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी के जिला पंचायत सदस्यों से कहा है आज 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन एवं कल 21 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जायेगा।
उन्होंने सभी संबंधितों से निर्धारित तिथियों एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है ताकि मतदान केन्द्रवार आबंटित ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही संबंधित की उपस्थिति में सम्पन्न हो सके।
