वॉश ऑन व्हील सेवा का शुभारंभ
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत खुले में शौच मुक्त की गुणवत्ता एवं निरंतरता को बनाये रखने के लिए घरेलू एवं संस्थागत शौचालयों की नियमित सफाई हेतु वॉश ऑन व्हील सेवा का शुभारंभ ग्राम पंचायत नोहटा जनपद पंचायत जबेरा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा स्वच्छता साथियों को फूलमाला पहनाकर स्वच्छता किट प्रदाय कर किया गया ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह प्रवीण फुलपगारे द्वारा बताया गया कि वॉश ऑन व्हील सेवा का मुख्य उद्देश ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर ही शौचालय की सफाई सेवा उपलब्ध कराना हैं इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक एवं संस्थागत शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हो सके इसके लिए डब्लूओडब्लू मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ग्रामीण निवासी शौचालय की सफाई हेतु बुकिंग आसानी से कर सकते हैं । उक्त सेवाओं के लिये शासन के निर्देशानुसार घरेलू शौचालय के लिए 50 रूपये एवं संस्थागत/सामुदायिक शौचालयों के लिए 200 रू0 सेवा शुल्क निर्धारित किया गया हैं जोकि स्वच्छता साथी को प्रदाय की जावेगी ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा डॉ. रामेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि वॉश ऑन व्हील सेवा अन्तर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में 06 सेक्टर बनाये गये हैं एवं वर्तमान में आज नोहटा सेक्टर अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों में उक्त सेवा का शुभारंभ राज्यमंत्री श्री लोधी द्वारा किया गया। शीघ ही जनपद के अन्य सेक्टरों में भी यह सेवा प्रारंभ की जावेगी ।
उक्त कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे जिला पंचायत दमोह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉं. रामेश्वर पटेल जनपद पंचायत जबेरा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मनीष पटेल जिला पंचायत दमोह, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण धर्मेन्द्र रजक जनपद पंचायत जबेरा, लाल सिंह यादव एवं संदीप यादव, मुन्नालाल राय, राजेश दुबे, ताहिर खान, मनोज अग्रवाल, बबलू राजपूत, गनेश सोनी, गनेश विश्वकर्मा एवं स्वच्छता साथी हीरालाल वाल्मिक, विजय वाल्मिक एवं श्रीकांत वाल्मिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन की उपस्थिति रही ।


