दमोह में लोकसभा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के नेतृत्व में आयोजित लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं रैंक प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एवं वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार नरेंद्र दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

