परीक्षा परिणाम के उन्नयन में फेसबुक लाइव की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

दमोह: 18 दिसम्बर 2025‍

            कलेक्टर ऑफिस दमोह की फेसबुक आईडी से सोमवार से शनिवार तक शाम 06 बजे से 07 बजे तक फेसबुक लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार व उनके प्रश्नों का समाधान करना है।

            इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है यदि विद्यार्थी इस समय में जुड़ नहीं पाता है तो संपूर्ण 1 घंटे का वीडियो समर्थ यूट्यूब चैनल जो कि जिले के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है में अपलोड कर दिया जाता है जिससे विद्यार्थी किसी भी समय इस वीडियो को देखकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम रविवार को छोड़कर प्रतिदिन किया जाता है अलग-अलग विषय के विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखते हैं तथा विद्यार्थी कमेंट्स के माध्यम से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का समाधान करते हैं प्रतिदिन आयोजित होने वाली इस फेसबुक लाइव कार्यक्रम में सैकड़ो विद्यार्थी जुड़ते हैं तथा धीरे-धीरे इन वीडियो को देखने वालों की संख्या हजारों तक पहुंचती है।

            जिले के छात्रावासों में जहां पर स्मार्ट टीवी लगे हैं वहां समर्थ यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन वीडियो को सभी छात्राएं देखकर लाभान्वित हो रही हैं। बुधवार को खड़ेरी छात्रावास का निरीक्षण करने के दौरान छात्राएं यूट्यूब चैनल पर फेसबुक लाइव के वीडियो देख रहीं थीं। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *