कोदों के आटे से बनी रोटियों एवं चने की भाजी के सेवन से 11 लोगों के बीमार होने की शिकायत प्राप्त होने पर घटनास्थल पटेरा के ग्राम बेलखेड़ी का किया गया खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण

0
Spread the love

घर पर संग्रहित कोदों के आटे के लिए गए नमूनें,जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूने

 हटा नगर में नमकीन विक्रेता का किया गया निरीक्षण, मिक्सचर नमकीन एवं हरी मटर नमकीन के लिए नमूने

            कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशो के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में डी.ओ खाद्य सुरक्षा राकेश अहिरवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए घर पर बनी कोदों के आटे से बनी रोटियों एवं चने की भाजी के सेवन से पटेरा के ग्राम बेलखेड़ी में फ़ूड पॉइज़निंग से बीमार हुए दो परिवार के 11 लोगों की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया।

            घटना स्थल पर पीड़ित परिवार के सदस्य द्वारा बताया गया कि परिवार के सदस्यों द्वारा घर पर कोदों के आटे की रोटियां एवं चने की भाजी बनाकर बच्चों एवं परिवार के सभी सदस्यों ने उपयोग किया था जिसमें से 11 लोग फ़ूड पॉइज़निंग से बीमार हुए थे। टीम द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही में घटना स्थल से घर पर संग्रहित कोदों का आटा के नमूनें जांच हेतु लिए गए। उक्त खाद्य पदार्थों के नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर फ़ूड पॉइज़निंग के कारणों से संबंधित तथ्यों की जानकारी प्राप्त होगी। इसी तरह हटा नगर में सुभाष वार्ड, हनुमान मंदिर के पास स्थित लक्ष्मी नमकीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर संग्रहित मिक्सचर नमकीन एवं हरी मटर नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए। इन नमूनों को गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *