टीम “उम्मीद” ने देर रात बेसहारा लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से दिलाई राहत

0
Spread the love

शहरवासियों से अपील-निराश्रितों की मदद के लिए कंबल एवं गर्म कपड़े टीम “उम्मीद” तक पहुंचाएं

            कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव सेवा के उद्देश्य से टीम “उम्मीद” द्वारा देर रात लगभग 11 बजे शहर में विशेष राहत अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने निराश्रित, बेसहारा एवं खुले आसमान के नीचे सड़क के बीच डिवाइडरों तथा फुटपाथों पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई।

            टीम “उम्मीद” के सदस्यों ने बताया वर्तमान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सड़क पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह समय अत्यंत कठिन है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह छोटा सा मानवीय प्रयास किया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न महसूस करे।

            टीम “उम्मीद” ने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की है। यदि कोई नागरिक अपनी ओर से निराश्रित लोगों को कंबल या गर्म कपड़े देना चाहता है, लेकिन देर रात बाहर निकलने में असमर्थ है, तो वह सामग्री टीम “उम्मीद” के सदस्यों तक पहुंचा सकता है। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि आपकी सहायता सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *