तहसीलदार सोनम पांडे ने कुसमी मानगढ़ छात्रावास का किया निरीक्षण छात्रावास अधीक्षका व सहायक वार्डन को आवश्यक सुधार हेतु किया निर्देशित
दमोह: 18 दिसम्बर 2025
जबेरा शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कुसमी मानगढ़ की लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायतों की सूचना मीडिया के माध्यम से तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार सोनम पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते गुरुवार की दोपहर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से बातचीत कर व्यवस्थाएं जानी। छात्राओं ने भोजन व साफ सफाई न रखना के बारे में जानकारी दी।
तहसीलदार सोनम पांडे ने बताया जो भी मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी वह सत्य है जिस पर मैंने छात्रावास अधीक्षक मीना तिवारी, सहायक वार्डन सीमा खरे को सख्त हिदायत देते हुए आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया, यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो दोनों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


