श्री गौर राधा रमण मंदिर असाटी वार्ड में दिव्य भव्य हरिनाम संकीर्तन का दिनांक 17/12/2025 में त्रयोदशी तिथी में गौर राधा रमण मंदिर के प्रभात हरिनाम संकीर्तन के वरिष्ठ सदस्य श्री गनेश प्रसाद जी राठौर की प्रथम पुण तिथी के अवसर पर किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में गौर हरि वैष्णों भक्त वृन्द की उपस्थिति रही। श्री गौर राधा रमण मंदिर में वरिष्ठ पुजारी श्री सिब्बू प्रसाद जी दुबे के द्वारा भगवत भजन की महिमा के विषय में और प्रभात फेरी में नियमित सम्मिलित होने से भगवान के चरण में प्रीति बड़ती है और आत्मा की प्रसन्नता के लिए सभी को प्रभात फेरी में आना चाहिए। अपना मानव जीवन सफल करने का यही सरल सुगम उपलब्ध है। श्री गौर राधा रमण मंदिर में प्रतिदिन सुबह 06:30 बजे से शहर के विभिन्न मार्ग से निकाली जाती है। सबको सम्मिलित होने का प्रसास अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालू भक्तों की उपस्थिति रही, विशेष रूप से पंडित सिब्बू प्रसाद दुबे जी,, श्री अभिषेक पाण्डे जी, राम तिवारी जी, सतीश तिवारी जी, धर्मेन्द्र राजोरिया, रामनारायण चतुर्वेदी जी, बबलू गर्ग जी, खिलेन्द्र तिवारी जी एवं समस्त परिवार भक्त जन की उपस्थिति रही।