सुनवाही उमरिया के क्वाटर गांव स्कूल में बच्चों के खाने में मिले कीड़े,मीनू अनुसार नहीं दे रहे भोजन
कलेक्टर के आदेश के बाद जनपद सीईओ मनीष बागरी पहुंचे मौके पर समूह को हटाया गया
धनकुमार विश्वकर्मा हर्रई तेजगढ़
तेजगढ़==जिले के तेंदूखेड़ा जनपदपंचायत अंतर्गत तेजगढ़ संकुल के सुनवाईपंचायत केउमरिया क्वाटरो स्कूल में माध्यन भोजन में कीड़े तिलूला मिले हैं।जिसका वीडियो वायरल होने पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमारकोचर ने मामले की जांच कराई।शिक्षा मेंसुधार और बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए लसरकार भले ही करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में भ्रष्ट अधिकारी और लापरवाह स्कूल कर्मचारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मध्यान भोजन योजना, जो बच्चों के पोषण और स्कूल उपस्थितिबढ़ाने के लिए चलाई जा रही है, उसी योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार और लापरवाही सामने आ रही है।ताजा मामला मध्यप्रदेश माध्यमिक शाला सुनवाही, उमरिया क्वार्टर प्राथमिक शाला का जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा का है, जहां बच्चों को परोसी गई दाल में कीड़े निकलने की शिकायत सामने आई है। जब बच्चे भोजन करने बैठे, तो दाल की हालत देखकर वे घबरा गए।
इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चे दाल छोड़कर सूखे चावल खाने को मजबूर हैं। वीडियो में जब बच्चों से पूछा गया कि वे सूखे चावल क्यों खा रहे हैं, तो उन्होंने साफ कहा— “दाल में कीड़े निकल रहे हैं।जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुआ, दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। जांच के लिए तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी को स्कूल भेजा गया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्कूल में दिया जा रहा मध्यान भोजन न सिर्फ गुणवत्ताहीन है, बल्कि निर्धारित मेनू के अनुसार भी नहीं दिया जा रहा। यह सीधे-सीधे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। इसी दौरान एक और चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। जब कक्षा पाँच के छात्र समीर से उसके स्कूल का नाम पूछा गया, तो वह जवाब नहीं दे पाया।
उसने सिर्फ इतना कहा मैं सरकारी स्कूल में पढ़ता हूँ।यह जवाब अपने आप में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। जिस स्कूल में बच्चा अपने स्कूल का नाम तक नहीं जानता, वहां पढ़ाई की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर सवाल-जवाब किए, साथ ही गिनती और पहाड़े भी सुने। इससे यह संदेह और गहरा हो गया कि स्कूल में पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो रही है।सरकार बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन इस स्कूल में न तो बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है और न ही सरकारी योजनाओं का सही लाभ। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मामले में दोषी स्कूल कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।की नहीं। प्राथमिक शाला में लगभग 36 बच्चे दर्ज हैं। जिनको प्राथमिक स्तर का पवित्र स्व सहायता समूह खाना देता था जो जिसकी अध्यक्ष जनक लली पति पहलाद झरिया बताई जा रही है। वही माध्यमिक शाला में 108 बच्चे दर्ज हैं जिसको दूसरा समूह चलाता है।
मीनू अनुसार नहीं मिलता खाना आज कड़ी रोटी चावल का था मीनू बना दी कीड़ों वाली दाल
कलेक्टर के निर्देश के बाद बी आर सी द्वारा जन शिक्षक चंपालाल सेन एवं ज्ञानेंद्र सिंह को मौके पर भेजा गया था। जहां पर दोनों जन शिक्षको ने पंचनामा की कार्रवाई की गई थी। और ऊपर अधिकारियों को अवगत कराया गया था।उसके बाद मौके पर जनपद सी ई ओ पहुंचे और समूह को तत्काल हटाने को कहा गया।
जनपद सी ई ओ मनीष बाग़री ने आठवीं कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर बच्चा से एक सवाल कराया तो बच्चा ने वह सवाल सही किया जिसकी प्रशंसा की और बच्चों की पीठ थपथपाई
जनपद सीईओ मनीष बागरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज जिले से निर्देश प्राप्त हुआ था कलेक्टर महोदय के माध्यम से कि जिले के तेंदूखेड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम सुनवाही उमरिया क्वाटरो स्कूल में प्राथमिक सेक्शन जो मध्यान भोजन का कार्यक्रम चल रहा था वहां पर बच्चों द्वारा शिकायत की गई थी की दाल में कीड़े मिले हैं। निर्देश अनुसार हमने यहां पर निरीक्षण किया तो बच्चों की शिकायत सत्य भी पाई गई। माध्यन भोजन खाने का सैंपल रखा था जो वह गुणवत्ता युक्त नहीं था मीनू के अकॉर्डिंग भी नहीं था मीनू में आज कडी चावल था लेकिन दाल चावल वह भी कम था। दिए गए रसोइयों से हमने पूछताछ की तो बताया कि अध्यक्ष द्वारा हम लोगों को नापतोल कर सामग्री दी जाती है। बच्चों व रसोइयों एवं टीचर से पूछ कर प्रथम दृष्टिगत पाया है की समूह के अध्यक्ष द्वारा रसोइयों को खाद्यान्न नहीं दिया जाता। इसमें रसोइयों की गलती नहीं पाई गई है। समूह के अध्यक्ष की पूरी गलती है इस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं तत्काल समूह को हटाकर जहां एमडीएम माध्यमिक शाला में एकीकृत में राधा स्वा सहायता समूह है उसको हम टेंपरेडी के लिए दे रहे हैं। पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था की जाएगी आगे जो कलेक्टर सर के निर्देश होंगे वह कार्रवाई की जाएगी




