कीर्तन की है रात बाबा.. आज तने आनो है, जैसे कई भजनों पर झूमे खाटू श्याम भक्त

0
Spread the love

            जय श्री श्याम भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा मंगलवार को देर सायं में  खाटू श्याम जी का संकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडाल में मंच पर खाटू श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाकर भव्य दरबार लगाया गया था।

            वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आर एस म्यूजिकल ग्रुप गायक्कर राहुल जोशी पन्ना, गौरी अग्रवाल इंदौर, प्रीति सरगम सिंह जबलपुर द्वारा भजन गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का गायन किया गया। दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, भर दे रे श्याम झोली भर दे, दिल में है तू श्याम की जरा ज्योति जला के देख, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, साथी हमारा कौन बनेगा आदि भजनों पर महिलाओं एवं सभी भक्तजनों ने जमकर नृत्य किया।

            भजन कलाकारों द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति के दौरान पूरा प्रांगण श्याम के रंग में डूबा नजर आया। भजनों पर पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आए। इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई और गुलाब का इत्र छिड़का गया। अंत में खाटू श्याम बाबा की आरती के बाद प्रसाद बांटा गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *