स्टेट बैंक ने 40 वरिष्ठ पेंशनरों का किया सम्मान

0
Spread the love

            पेंशनर्स एसोसिएशन दमोह द्वारा मानस भवन में पेंशनरों का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, कटनी अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिश रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पेंशनरों के योगदान को याद करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की विशेष योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें अल्फा हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन लोन, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाएं एवं रिश्ते खाते शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पेंशनरों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की।

            समारोह के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 40 से अधिक वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पेंशनरों में उत्साह देखने को मिला।

            इस अवसर पर भावसिंह लोधी मासब, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे, एसबीआई दमोह मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक आशीष रावत, एसीबी दमोह के मुख्य प्रबंधक सुमित ठाकुर, सिटी शाखा के शाखा प्रबंधक संदीप नेमा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष आर. के. मिश्रा ने सभी अतिथियों, बैंक अधिकारियों एवं आयोजकों का पेंशनरों की ओर से आभार प्रकट किया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *