परिणाम की चिंता किये बिना प्रतियोगिता में करें प्रतिभागिता – न्यायाधीश जितेन्द्र नारायण सिंह

0
Spread the love

महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

            राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश जितेन्द्र नारायण सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर, शिक्षक प्रदीप जैन सहित छात्रायें उपस्थित रहीं।

            उक्त आयोजित शिविर में जिला न्यायाधीश जितेन्द्र नारायण सिंह ने छात्राओं को अपना   उद्येश्य एवं लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा अर्जित करने व विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में  परिणाम की चिंता किये बिना प्रतिभागिता करने हेतु प्रेरित किया व पूरी लगन और परिश्रम से अध्ययन करने की सलाह दी साथ ही पाक्सो अधिनियम, इंटरनेट का सदुपयोग संबंधी, पीड़ित प्रतिकर योजना के विषय पर जानकारी दी।

            जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा छात्राओं को बताया कि नालसा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली बाल विवाह की रोकथाम के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। आपने बताया कि विवाह हेतु लड़की के लिए 18 वर्ष एवं लड़के के लिए 21 वर्ष होती है, उक्त आयु से कम आयु के लड़के या लड़की का विवाह कराया जाना दण्डनीय अपराध है। बाल विवाह की घटनाओं की सूचना चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1008 पर कर सकते है।

            कार्यक्रम में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरूष्कृत भी किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान कु. रिया अहिरवार , द्वितीय स्थान कु. दीक्षा अहिरवाल, तृतीय स्थान कु. नितिशा नट रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदीप जैन द्वारा किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *