कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के वैज्ञानिकों का कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह भ्रमण, कृषकों को मिला तकनीकी मार्गदर्शन छात्रों ने साझा किया ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव, नवाचारी कृषक ने किया ‘कृषक मित्र छड़ी’ प्रदर्शन

0
Spread the love

दमोह: 

            कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ से डॉ. एस. पी. सिंह एवं डॉ. खरे का कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में आगमन हुआ। भ्रमण के दौरान सभी अतिथियों का कृषि विज्ञान केन्द्र परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

            कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह के छात्रों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव की विस्तृत जानकारी अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कृषकों के हित में तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं छात्रों को उपयोगी सुझाव दिए गए।

            कार्यक्रम में नवाचारी युवा कृषक समीर द्वारा कृषक मित्र छड़ी (सांप से बचाव हेतु उपकरण) का प्रभावी प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित कृषकों ने सराहा। इसके पश्चात प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह डॉ. मनोज कुमार अहिरवार द्वारा दमोह जिले में प्रचलित एवं उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई।

            भ्रमण के अंतर्गत केन्द्र के वैज्ञानिक बी. एल. साहू द्वारा ग्राम अथाई का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. के. द्विवेदी, डॉ. डी. पी. सिंह, राजेश खावसे, समस्त केंद्र के छात्र एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों तक नवीन तकनीकों का प्रसार एवं वैज्ञानिकों, छात्रों और कृषकों के बीच समन्वय को मजबूत करना रहा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *