जल संचय अभियान के तहत बोरी बंधान का किया अवलोकन जन-जागरूकता पर बैठक

0
Spread the love

दमोह: 

            मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं नवांकुर संस्था श्री लखन लाल सेवा समिति हटा के  मडियादो सेक्टर की ग्राम पंचायत काईखेड़ा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा पूर्व में वेहा नाले पर जल संचय अभियान के अंतर्गत समिति सदस्यों के द्वारा बोरी बंधान किया गया था, जिसका मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक पुष्पा सिंह के साथ बी.एस.डब्ल्यू एवं एम. एस.डब्ल्यू के छात्र परामर्शदाता समाजसेवीयो एवं ग्रामीण जनों ने अवलोकन किया एवं बैठक कार्यक्रम किया। जिसमें जलसंरक्षण नशा मुक्ति, पर्यावरण ,बाल विवाह आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

             बैठक के दोरान ब्लॉक समन्वयक पुष्पा सिंह द्वारा लोगों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक करने की बात कही गई कि अपने बच्चों को जागरूक करें कि किसी भी गैर पहचान के लोगों के प्रलोभन में ना आए ना ही उनसे कुछ लेना उनके साथ भी ना जाएं अपने घर के मोबाइल नंबर याद रखें किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती होती है तो उसकी तत्काल शिकायत करें।

            कार्यक्रम मे परामार्श दाता प्रिंसदीप खटीक, समिति डोली से विजय पटेल, छात्र नीतू अहिरवार, संजीव पटेल, चन्द्रकान्त परोहा, संजय प्यासी, सौरभ खटीक, प्रखर भोजक, हेमंत पटेल, संदीप प्यासी, अरविंद साहू, जितेन्द्र राय सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *