नामांकन पत्र विधि मान्य होने से सभी नामांकन पत्र स्वीकृत समीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी/प्रस्तावक द्वारा कोई भी आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई
दमोह: 16 दिसम्बर 2025
आज नामांकन पत्रों की समीक्षा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस शैलेन्द्र कियावत एवं उपस्थित अभ्यर्थियों/ प्रस्तावकों के समक्ष प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12:25 बजे समाप्त हुई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत उप निर्वाचन सुधीर कुमार कोचर द्वारा एक-एक अभ्यर्थी के नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जिनकी उद्घोषणा लाउड स्पीकर के द्वारा भी की गई थी। नामांकन पत्र विधि मान्य होने से सभी नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। समीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी प्रस्तावक द्वारा कोई भी आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई।

