भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों का 12 सदस्य अंडर सेक्रेटरी स्टाफ का दल जिले के भ्रमण पर दल के द्वारा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से मुलाकात की

0
Spread the love

दमोह: 16 दिसम्बर 2025‍

            भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों का 12 सदस्य अंडर सेक्रेटरी स्टाफ का दल जिले के भ्रमण पर कल से आया हुआ है इस दल के द्वारा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से मुलाकात की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने इस 12 सदस्यीय दल के अधिकारियों से जिले के विकास एवं चल रहे कार्यक्रमों-योजनाओं आदि के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे।

            ज्ञात हो कि भारत सरकार सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित स्टेट अटैचमेंट कार्यक्रम के तहत यह दल 18 दिसंबर तक जिले के भ्रमण पर रहेगा। यह दल जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुंडलपुर, जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायतो का भ्रमण के साथ ही जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण भी करेगा, योजनाओं कार्यक्रमों का अवलोकन करेगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *