मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अनुग्रह सहायता राशि के तहत दमोह जिले के 258 हितग्राहियों को 05 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि का किया गया अंतरण

0
Spread the love

दमोह: 16 दिसम्बर 2025‍

            प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अनुग्रह सहायता राशि के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। उन्होंने मध्यप्रदेश के 7227 हितग्राहियों को 160 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में अंतरण की। दमोह एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में दमोह जिले के 258 हितग्राहियों को 05 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया।

            श्रम पदाधिकारी ने बताया जनपद पंचायत के 107 हितग्राहियों को 2 करोड़ 26 लाख रूपये, जनपद पंचायत दमोह के 42 हितग्राहियों को 90 लाख रूपये, जनपद पंचायत पटेरा के 25 हितग्राहियों को 58 लाख रूपये, जनपद पंचायत हटा के 22 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये, जनपद पंचायत पथरिया के 19 हितग्राहियों को 38 लाख रूपये, जनपद पंचायत बटियागढ़ के 18 हितग्राहियों को 42 लाख रूपये, जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के 6 हितग्राहियों को 16 लाख रूपये तथा नगर पालिका दमोह के 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये, नगर पालिका पथरिया के 4 हितग्राहियों को 8 लाख रूपये, नगर परिषद पटेरा के 3 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये, नगर परिषद हिण्डोरिया के 3 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये, नगर पालिका हटा के 2 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये एवं नगर परिषद तेन्दूखेड़ा के 2 हितग्राहियों को 4 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *