बाढ़ प्रभावित ग्राम झमरा में हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष केम्प का हुआ आयोजन

0
Spread the love

दमोह: 16 दिसम्बर 2025‍

            तेंदूखेड़ा ब्लाक में बाढ़ से प्रभावित ग्राम झमरा में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष केम्प का आयोजन किया गया। इस केम्प में कुल 81 ग्रामीणों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 43 लोगों के आधार कार्ड सफलतापूर्वक बनाए गए। शेष हितग्राहियों के आधार कार्ड दस्तावेजों में कमी के कारण नहीं बन सके। प्रमुख रूप से माता-पिता के आधार कार्ड से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम का मिलान न होना, आवश्यक दस्तावेजों का अधूरा होना जैसी समस्याएं सामने आईं। ऐसे सभी लोगों को दस्तावेज सुधार कराने एवं आवश्यक कागजात पूर्ण कर पुनः आवेदन करने की सलाह दी गई।

            इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रचना युवराज यादव ने कहा जैसे-जैसे दस्तावेज पूरे होंगे, ग्रामीणों को शीघ्र ही आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

            ग्रामीण विकास समिति द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड के महत्व तथा दस्तावेजों की सही जानकारी देकर सहयोग प्रदान किया गया। केम्प के सफल आयोजन से ग्रामवासियों में संतोष एवं उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास समिति से दीपिका ठाकुर, रोशनी ठाकुर, गोलू सिंह ठाकुर, धरमदास पाल, रमेश सिंह ठाकुर शिक्षक, मौसम यादव, नोने सिंह, हेमराज सिंह आदि लोग मौजूद

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *