किसानों को नस्ल सुधार, संतुलित आहार एवं टीकाकरण संबंधी जानकारी स्पष्ट एवं प्रभावी रूप से प्रदान की जाए-कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

दमोह : 

            पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी दुग्ध समृद्धि अभियान द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वदयन हेतु आज कलेक्ट्र सुधीर कुमार कोचर द्वारा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्रथम चरण में जो कमियॉं रह गई थी उसकी पुनरावृत्ति इस चरण में न हो एवं किसानों को दी जाने वाली नस्ल  सुधार, संतुलित आहार और टीकाकरण की जानकारी स्पष्ट एवं प्रभावी हो जिससे पशुपालकों की वास्तविक आय में वृद्धि हो सके।

            दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान संपूर्ण प्रदेश में आज 17 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान के सफल बनाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय मास्टेर ट्रेनर द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस अभियान का  उद्देश्यश प्रदेश के दूध उत्पासदन को दोगुना करना है, जिसके लिये तीन महत्व पूर्ण घटकों पर विशेष ध्याेन दिया जायेगा। इसके लिये पशुपालकों  को कृत्रिम गर्भाधान से नस्लू सुधार, पशुओं को उचित पोषण एवं पशुओं के टीकाकरण के लिये जागरुक किया जायेगा। साथ ही अभियान के दौरान किसानों की पशुपालन से आय में वृद्धि करने के आवश्यक सुधारों की भी जानकारी दी जायेगी जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।

            इस द्वितीय चरण के अभियान के दौरान दमोह जिले के 1041 ग्रामों में 5-9 पशु रखने वाले 17878 किसानों के घर-घर जाकर गृह भेंट के माध्याम से जागरुक किया जायेगा। बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सहित विभाग की अधिकारी और संबंधित मौजूद रहे

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *