जनसुनवाई में 273 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह :
जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित जनसुनवाई में सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 273 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में 20 आधार अपडेशन, 19 राजस्व, 04 आयुष्मान कार्ड, 12 आंगनवाड़ी, 04 किसान, 02 अनाथ बच्चे एवं 210 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, डिप्टी कलेक्टर छोटे सिंह गोस्वामी, लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई
जिले की ग्राम कुम्हारी, बांदकपुर सहित चिन्हित 25 पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान 31 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी का शत्-प्रतिशत निराकरण हो गया।

