शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया की पूर्व छात्रा अंजली पटेल ने अपने परिश्रम एवं प्रतिभा से विद्यालय एवं नगर का नाम किया गौरवान्वित
दमोह : 16 दिसम्बर 2025
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पथरिया की पूर्व छात्रा कुमारी अंजली पटेल ने अपने परिश्रम एवं प्रतिभा से विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है। अंजली पटेल पिता केशव पटेल ने वर्ष 2017 में शासकीय कन्या विद्यालय पथरिया से व्यावसायिक विषय “ब्यूटी एंड वेलनेस” लेकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश लिया एवं साथ ही स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए “वीणा ब्यूटी पार्लर” की स्थापना की। आज उनका ब्यूटी पार्लर पथरिया नगर में व्यवसायिक क्षेत्र में नंबर वन के रूप में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
सागर में आयोजित “एमपी इंडिया फेमस स्टार अवार्ड – मेकअप सेमिनार” में उन्होंने सहभागिता की, जिसमें ब्राइडल मेकअप श्रेणी में प्रथम स्थान दमोह जिला में प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष जैन, व्यावसायिक प्रशिक्षिका वीणा नेमा, अर्चना पटेल, योगिता तिवारी, निधि मिश्रा, राजेश गर्ग एवं समस्त विद्यालय परिवार ने कुमारी अंजली पटेल को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना।

