पीएमएसएमए में गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित मातृत्व के लिए की गई जॉचें

0
Spread the love

दमोह : 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉआर.केअठया ने बतायाप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले में पंजीकृत सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर सुरक्षित मातृत्व सेवाऍजटिलताओं की शीघ्र पहचान एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं– आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्रप्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सिविल अस्पताल हटा में विशेष स्वास्थ्य जांचउपचार एवं परामर्श क्लीनिक आयोजित किये गये।

इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉरीता चटर्जी ने बताया कि संस्था के क्षेत्र अंतर्गत पंजीकृत गर्भवती माताओं विशेषकर– दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में अनुमानित प्रसव तिथी एवं दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में अनुमानित प्रसव तिथी होने के बावजूद प्रसूति न होना तथा चिन्हित सीवियर एनीमियामॉडरेट एनीमिया और पीआईएच सहित अन्य जोखिम तथा सामान्य गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जॉच के उपरांत चिन्हित जोखिम गर्भवती माताओं को आवश्यकतानुसार सुरक्षित प्रसव की कार्ययोजना बनाई गई। आयरनकैल्शियम टैबलेट का वितरण किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *