अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, डंपर जब्त
दमोह : 16 दिसम्बर 2025
जिले में कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया इसी क्रम में 16 दिसम्बर को समय 3:50 बजे तहसील पटेरा अंतर्गत हटा तिराहा पर डंपर क्रमांक MP34H0659 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त कर थाना पटेरा में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है।
उन्होंने बताया प्रकरण में खनिज नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

