अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बिना नंबर की जेसीबी जब्त
दमोह :
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया इसी क्रम में 16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तहसील पटेरा के ग्राम मोहस में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित एक भूमि पर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके पर पीले रंग की बिना नंबर की जेसीबी मशीन मिट्टी के अवैध उत्खनन में संलिप्त पाई गई, जिसे जब्त कर थाना परिसर कुम्हारी में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है।
उन्होने बताया प्रकरण में खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

