विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. कुसमरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

0
Spread the love

            प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र दमोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल की मौजूदगी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी आयु वर्ग के दिव्यांग़जनों के उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा  फैंसी ड्रेस, चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, नृत्य, गायन, वादन, नाट्य प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

            अस्थिबाधित दिव्यांग एक बिटिया ने पैर से चित्रकारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, श्रवण बाधित छात्र छात्राओं ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से अतिथि स्वागत नृत्य, अन्य नृत्य एवं मिमिक्री आदि अभिनय कर अपनी प्रतिभाएं दिखाई। बांदकपुर निवासी अभिषेक पिता अभय दुबे जो बौद्धिक दिव्यांग हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं उनका भी सम्मान कार्यक्रम में किया गया। स्वयं बौद्धिक दिव्यांग श्री दुबे वर्तमान में अपने पिता द्वारा संचालित एक NGO में  बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं।

            कार्यक्रम में पधारे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा अपने वक्तव्य में दिव्यांगजनों को मिलने वाले सहायक उपकरण इत्यादि की पूर्ति हेतु राज्य स्तर तक समन्वय करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने “सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे संतु निरामया” संदेश के साथ सभी दिव्यांग़जनों को स्वस्थ और प्रसन्न रखें की ईश्वर से कामना की। साथ ही दिव्यांग बच्चों को कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा की कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे एवं जिला न्यायालय से विशेष न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी रजनीश चौरसिया एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के अभिभावकों की भी  उपस्थिति रही।

            कार्यक्रम में पधारकर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करने के किए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह एवं प्रभारी उपसंचालक श्री प्रवीण फुलपगारे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों