सरकारी अस्पताल में आऊट सोर्स कर्मचारी बाट रहा है दवाइया फार्मशिष्ठ कर रहे हैं बाबू गिरी, मरीजो के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़
तेंदुखेड़ा—–तेंदुखेड़ा अस्प्ताल में पिछले कुछ समय से लापरवाही देखने को मिल रही है जो सीधे मरीजो के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है।तेंदुखेड़ा अस्प्ताल में कर्मचारियों की भरमार है जो इहा वहां टाइम पास करते नजर आते हैं।और अस्प्ताल की ब्यवस्थाये सारी डिरेल होती रहती है।तेंदुखेड़ा अस्प्ताल में कभी शोचालय में पानी नही आता है, कभी कभी समय से सफाई नही होती है।मेडिकल कर्मचारियों के द्वारा मरीजो से ठीक से बात ना करना, समय से पैथालॉजी नही खुलना या तो समय से डॉक्टर मौजूद नही होना आदि समस्याए तेंदुखेड़ा अस्प्ताल में होती ही रहती है।
लेकिन आज तो हद ही हो गयी है।जो एक आउट सोर्स कर्मचारी मरीजो को दवाइया बाट रहा था।यह ब्यक्ति रोज मरीजो को दवाइया देता है जिसकी शिकायत आए दिन मरीज करते रहते थे।लेकिन जब आज हमारी टीम ने देखा तो लोगो का आरोप सही पाया।आउट सोर्स कर्मी मिथलेथ पटेल दवा वितरण केंद्र में बैठ कर मरीजो को डॉक्टर के द्वारा लिखी पर्ची पर दवाइया दे रहा है जो मरीजो के लिए मुसीबत बन सकती है।जबकि तेंदुखेड़ा अस्प्ताल में फार्मशिष्ठ दिनेश अवस्थी है जो कि रोगी कल्याण समिति के बाबू का प्रभार ग्रहण किये हुए हैं।स्थानीय लोगो ने बताया है कि दिनेश अवस्थी जब से बाबू बने हुए हैं तब से वे बहुत कम दवाइयां वितरित करते हैं,उनका मन बाबू गिरी करने में लगता है।मिथलेश पटेल बहुत कम पड़े लिखे हैं लेकिन फिर भी वे दवाइया बाट रहे हैं जो गेर कानूनी है दवा विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस राइटिंग में या जिस तरीक़े से डॉक्टर दवाइया लिखता है उसको सिर्फ फार्मशिष्ठ ही पड एवं समझ सकता है क्योंकि उसको दवाइयों को कैसे पड़ा जाता है यह उसको सिखाया गया है।लेकिन एक आउट सोर्स कर्मचारी बिना योग्यता के दवा वितरण कर रहा सरकारी अस्पताल में कई प्रकार की दवाइयां रहती है जिनका नाम अंग्रेजी भाषा मे लिखा होता है,जिसे एक आउट सोर्स कर्मचारी कैसे पड़ सकता है।वही दवाइयों की एक्सपायरी डेट महीन शब्दो मे लिखी रहती है जिसे पड़ पाना एक अयोग्य ब्यक्ति के बस की बात नही है।मिथलेश पटेल से अगर जरा सी भी चूक होती है तो मरीज को गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।ओर खण्ड चिकित्सा अधिकारी सब कुछ देख रहे हैं।उनके सामने एक अयोग्य ब्यक्ति कैसे दवाइया बाट रहा है।
दिनेश अवस्थी को फोन लगाया तो उन्होंने बताया की आयरन की दवाइयों को बाटने के लिये रखा था फिर भी में दिखवा लेता हूं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी अठ्या जी ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी में बात आई है,आउट सोर्स कर्मचारी दवाइया नही बाट सकता में कारवाही करता हु

