कलेक्टर श्री कोचर ने इमलाई में स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण जोखिम गर्भवती, माह में अनुमानित प्रसव तिथी वाली सभी गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाये

0
Spread the love

दमोह: 

            आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वास्थ्य जांच-उपचार क्लीनिक आयोजित किये गये। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का मौके पर औचक निरीक्षण कर आंकलन किया गया।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विकासखंड हिण्डोरिया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमलाई

एवं मुड़िया पहॅुचे। गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार-पूर्वक मुआयना किया। संस्था में अपेक्षित संख्या में गर्भवती के न पहॅुचने पर उन्होने चिंता जतायी। उन्होने सीएचओ, एएनएम द्वारा तैयार ड्यू लिस्ट की जांच की और पाई गई कमियों पर आवश्यक निर्देश

दिये।

            कलेक्टर श्री कोचर ने सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता को समझाईश देते हुए कहा कि ड्यू लिस्ट पूर्ण अद्यतन हो। इसमें क्षेत्र की सभी गर्भवती को शामिल किया जाये। जोखिम वाली गर्भवती यथा- सीवियर एनीमिया, पीआईएच, इस माह अनुमानित प्रसव तिथी वाली गर्भवती का नाम स्पष्ट रूप से शामिल हो। इन्हे प्राथमिकता बतौर अवश्य बुलाया जाये। अन्य पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को आवश्यक रूप से केन्द्र में लाकर प्रोटोकॉल अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयुक्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाय की जाये। कलेक्टर ने समझाईश देते हुए कहा भविष्य में तैयार की गई ड्यू लिस्ट में खामियां न मिलें एक टीम के रूप में ड्यू लिस्ट में शामिल शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को केन्द्र में लाना सुनिश्चित किया जाये।

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने विकासखंड पटेरा के वमनपुरा, देवडोंगरा, सतरिया का भ्रमण कर ग्रामीण अंचल में दी जा रही सेवाओं का औचक निरीक्षण किया गया। सतरिया में तुलनात्मक रूप से संतोषजनक स्वास्थ्य सेवा देना पाया गया, सेवा में सुधार के संबंध में

आवश्यक निर्देश दिये। डॉ. चटर्जी ने वमनपुरा, देवडोंगरा में कार्यरत स्वास्थ्य प्रदाताओं को ड्यू लिस्ट किस तरह से बनाई जानी है इस बारे में जानकारी प्रदाय की गई। डॉ. चटर्जी ने इमलाई पहॅुचकर वहां भी सेवा प्रदाताओं द्वारा सेवाओं में पाई गई कमियों के निराकरण के संबंध में सभी बातों को साझा किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों