इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, दमोह शाखा द्वारा हितग्राही को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ

0
Spread the love

दमोह: 

            ग्राम पटना बुजुर्ग के निवासी धर्मेंद्र सिंह लोधी की पत्नी स्वर्गीय माया देवी का हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया था। स्वर्गीय माया देवी का बचत खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में संचालित था तथा वित्तीय समावेशन अभियान के दौरान उनका नामांकन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में किया गया था।

            घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ब्रांच पोस्टमास्टर, पटना राजा बी.ओ. रामकुमार सौर द्वारा धर्मेंद्र सिंह लोधी को संपूर्ण प्रक्रिया की प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत IPPB शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाल द्वारा समन्वय स्थापित कर हितग्राही को आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी एवं क्लेम प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

            श्री लोधी द्वारा दस्तावेज जमा करने के मात्र 7 दिनों के भीतर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा ₹2,00,000 का क्लेम भुगतान स्वीकृत कर प्रदान किया गया। यह जिले के सबसे त्वरित क्लेम निस्तारणों में से एक है जो कि उल्लेखनीय उपलब्धि है।

            ग्राम पटना बुजुर्ग में आयोजित शिविर में हितग्राही धर्मेंद्र सिंह लोधी को बैंक द्वारा PMJJBY का प्रतीकात्मक चेक सौंपा गया कार्यक्रम के दौरान IPPB शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाल, डाक उप संभागीय निरीक्षक शेख आरिफ खान, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, सचिव लक्ष्मण सिंह तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और IPPB की अन्य जनकल्याणकारी सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

            इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक– शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीण और नागरिक तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है IPPB द्वारा दमोह जिले में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), दुर्घटना बीमा योजना( 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा मात्र 550 रुपये में), स्वास्थ्य बीमा सेवाएँ, तत्काल DBT सक्षम IPPB खाता, FD, RD, सुकन्या समृद्धि योजना, आधार एवं मोबाइल अपडेट, 5 वर्ष से कम बच्चों का आधार नामांकन जैसी विभिन्न सेवाओं का संचालन दमोह जिले के 216 डाकघरों के माध्यम से किया जा रहा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों