रेन बसेरा सेवाओं पर शिकायत के लिए हेल्पाईन नंबर जारी प्रशासन करेगा तत्काल व्यवस्था
दमोह: 02 दिसंबर 2025
दमोह शहर के बस स्टैंड पर स्थित रेन बसेरा एवं जिला अस्पताल में स्थित रेन बसेरा में किसी भी नागरिक या मरीज के परिजनों को रुकने में यदि कोई परेशानी होती अथवा कोई समस्या हो तो दमोह हेल्पलाइन 07812350300 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिला प्रशासन ऐसे नागरिकों की रेन बसेरा में रुकने की तत्काल व्यवस्था करेगा।
