हिंडोरिया छात्रावास का कलेक्टर श्री कोचर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया
दमोह: 02 दिसंबर 2025
कलेक्टर सुधीर कोचर अचानक रात्रि में हिंडोरिया पहुँचे और वहाँ स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से सीधी संवाद करते हुए उन्हें बेहतर अध्ययन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यदि एक छात्र भी आगे निकलता है तो वह दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है। आप पढ़ाई, खेलकूद या किसी भी क्षेत्र में अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ें और कुछ अच्छा करने की कोशिश करें। उन्होने विद्यार्थियों से उनकी सुविधाओं व समस्याओं के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। हिंडोरिया से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक नहीं होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा छात्र चाहें तो दमोह पहुँचकर भी अपनी समस्याएँ उनसे साझा कर सकते हैं।
तेजगढ़ शंकुल का पटेरिया माल स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हुआ है बच्चे बैठ रहे हैं पेड़ के निचे प्रशासन मोन
निरीक्षण के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग की संयोजक अदिति शांडिल्य, नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

