ऑपरेशन सिंदूर में बंधक बनी रही थी पाक नौसेनाः एडमिरल त्रिपाठी नौसेना प्रमुख ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान

भारतीय नौसेना की आक्रामक तैनाती से हालत यह पैदा हो गए थे कि पाकिस्तानी जंगी पोत बाहर का रुख ही नहीं कर पाए। नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप की अरब सागर में तैनाती रही और पाकिस्तानी नौसेना यूनिट अपने बंदरगाहों या उसकी हद मकरान कोस्ट तक ही सीमित रही।
मरीन राफेलः उन्होंने बताया कि फ्रांस के साथ 26
मरीन राफेल के सौदे के पहले 4 फाइटर अगले 3 साल में मिल जाएंगे। यह सौदा 64 हजार करोड़ रु. का है। इन जेट के साथ वेपन सिस्टम और संबद्ध उपकरण भी मिलेंगे। स्वदेशी परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी आईएनएस अरिदमन को बहुत जल्द नौसेना में शामिल किया जाएगा।
सीक्रेट जगह रुकेंगे पुतिन… दिल्ली में मल्टी लेयर सुरक्षा
पुतिन दिल्ली में सीक्रेट जगह रुकेंगे। इसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। 4-5 दिसंबर को दिल्ली मल्टी लेयर सिक्योरिटी के घेरे में रहेगी। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में स्वात टीम, एंटी टेरर स्क्वॉड, क्विक एक्शन टीम्स तैनात रहेंगी। रूस की एडवांस सिक्योरिटी और प्रोटोकॉल टीम के 50 से ज्यादा सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं।
