हटा में जननायक कार्यक्रम का भव्य आगाज़ गौंड सभ्यता के महानायकों पर नाट्य मंचन

0
Spread the love

दमोह: 01 दिसंबर 2025

            मध्यप्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा गौंड सभ्यता के महानायकों के जीवन, शौर्य और योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित जननायक कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन आज हटा में प्रारंभ हो गया। रविवार शाम लगभग 7 बजे विधायक उमादेवी खटीक ने हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

            शुभारंभ अवसर पर विधायक उमादेवी खटीक ने ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को गौरवशाली और प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ये कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पहले दिन हुआ राजा पेमलशाह जी के जीवन पर नाट्य मंचन

            कार्यक्रम के प्रथम दिन कलाकारों ने राजा पेमलशाह जी के जीवन पर आधारित नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी। मंच पर कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय व प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दर्शकों को गौंड सभ्यता, इतिहास और शासनकाल की महत्वपूर्ण झलकियां दिखाई। दर्शकों ने प्रस्तुति की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक व मनोरंजक बताया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में गौंड समाज के विभिन्न जननायकों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों