यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहें, ताकि किसी भी यात्री को ठहरने में परेशानी न हो-कलेक्टर श्री कोचर
कलेक्टर श्री कोचर ने गतरात्रि किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने दिये सबंधित अधिकारी को निर्देश
दमोह: 01 दिसंबर 2025
दमोह शहर में जिला अस्पताल और बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने गतरात्रि जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में बने नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे तथा बस स्टैंड पर नवनिर्मित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान किसी भी यात्री के न ठहरने पर कलेक्टर ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा कर्मचारियों की शिकायतें भी सामने आने पर कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा दोनों रैन बसेरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, दीवारों पर दमोह हेल्पलाइन नंबर स्पष्ट रूप से लिखवाए जाएँ तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहें, ताकि किसी भी यात्री को ठहरने में परेशानी न हो।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. प्रह्लाद पटेल मौजूद रहे।

