राजा हीरा खान सिंह पर केन्द्रित नृत्य नाटिका का किया गया मंचन
गौंड राजाओं ने कैसे जीवन के उतार चढ़ाव में संघर्ष किया, न केवल जनजाति समाज को
पूरे देश को अंग्रेजो के अत्याचार से बचाने की
दिशा में बड़े त्याग और बलिदान किये यह उसकी गौरव गाथा है-कलेक्टर श्री कोचर
गोंड सभ्यता और गोंड जनजाति की जो नाटिका थी, वह रूह को
छू लेने वाली थी-जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर
दमोह: 01 दिसम्बर 2025
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा गौंड सभ्यता के महानायकों के जीवन, शौर्य और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दमोह में जननायक कार्यक्रम स्थानीय तहसील ग्राउण्ड में चल रहा है। इसी क्रम में आज राजा हीरा खान सिंह पर केन्द्रित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इस अवसर पर रंगकर्मी राजीव अयाची, इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, सुशील नामदेव, संतोष रोहित एवं चक्रेश पटैल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारत का इतिहास जनजाति जननायको के गौरव गाथाओं से भरा हुआ है और इसी श्रृंखला में इन जननायको के जीवन दर्शन से आम जनता को परिचित कराने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 2 दिसंबर तक लगातार इस तरह की नाट्य श्रृंखला चलाई जा रही है। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी जिलेवासियों से मेरा आग्रह है बड़ी संख्या में उपस्थित हो। उन्होने कहा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी जा रही है, जो आप सभी का मन मोह लेगी, इन कार्यक्रमो का आयोजन तहसील ग्राउंड में किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा दमोह शहर के जो युवा है, खासतौर पर ऐसे युवा जो नाटक, रंगमंच, संगीत, नृत्य के क्षेत्र में रूचि रखते है, उनके लिए यह प्रेरणा के स्त्रोत है, इसके अलावा जिले के सभी जनजाति भाई-बहिन इसमें आमंत्रित है। उन्होने कहा गौंड राजाओं ने कैसे जीवन के उतार चढ़ाव में संघर्ष किया, न केवल जनजाति समाज को पूरे देश को अंग्रेजो के अत्याचार से बचाने की दिशा में बड़े त्याग और बलिदान किये यह उसकी गौरव गाथा है।
गत दिवस शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर ने कहा संबंधित जननायक है गोंड सभ्यता और गोंड जनजाति के उनकी जो नाटिका थी, वह रूह को छू लेने वाली थी, उन्होने कहा एक एक कलाकार व्यक्तित्व से भरा हुआ उस व्यक्तित्व में जो किरदार उनको निभाने दिया गया था वह काबिले तारीफ था और वह उस किरदार में इतने समाहित थे कि उस क्षण को शब्दो में ब्यां नहीं किया जा सकता है।
इसी क्रम में मासाब भाव सिंह लोधी ने कहा कलाकारो का प्रदर्शन इतना शानदार था कि समय का पता ही नहीं चला, यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला था मैं सभी कलाकारो और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।

