कटनी स्टेशन चाकूबाजी: नितिन उर्फ करिया गिरफ्तार, एक आरोपी अब भी फरार

0
Spread the love

कटनी/ दिनांक 27.11.2025 को थाना कोतवाली कटनी को सूचना प्राप्त हुई कि कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और घायल शशांक शुक्ला पिता इंद्रभूषण शुक्ला को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई।
पूछताछ में आहत ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन में प्रायवेट कर्मचारी के रूप में लाईट मेंटेनेंस का कार्य करता है। घटना के वक्त जब वह स्टेशन में प्रवेश कर रहा था, तभीआरोपी ने अपने साथी नितिन करिया के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पार्टी के लिए 2000 रुपये की मांग करने लगा। फरियादी द्वारा मना करने पर नितिन करिया ने अन्य आरोपी को उकसाते हुए चाकू निकालकर हमला करने की बात कही। इस पर आरोपी ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से जानलेवा हमला किया, परंतु शशांक के बचने का प्रयास करने पर चाकू उसकी बाईं पसली में लगा, जिससे वह घायल हो गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 992/2025 धारा 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की धरपकड़-

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। घटना के बाद दोनों आरोपी अपने घरों से फरार थे और मोबाइल भी बंद कर लिए थे। संभावित स्थानों पर खोजबीन, मुखबिर तैनात करने और लगातार निगरानी के दौरान सूचना मिली कि नितिन उर्फ करिया निषाद कटनी से बाहर भागने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 05 से बैलट घाट मार्ग पर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी नितिन उर्फ करिया निषाद पिता अज्जू उर्फ अजय निषाद, उम्र 19 वर्ष, निवासी रबर फैक्ट्री रोड, दुर्गा मंदिर के सामने बैलट घाट, कटनी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक राखी पाण्डेय

ने बताया कि घायल शशांक शुक्ला का उपचार जारी है। घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक आरोपी नितिन उर्फ करिया निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें सक्रिय हैं।

गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका –
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय, सउनि. रामेश्वर प्रसाद पटेल, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अजय प्रताप, उपेंद्र सिंह एवं दीपक तिवारी की विशेष भूमिका रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों