शासकीय महाविद्यालय जबेरा की छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर की साफ सफाई दिया स्वच्छता का संदेश

0
Spread the love

सेवा सप्ताह के अवसर पर निकाली स्वच्छता रैली

आगामी 22 जनवरी को लगेगा रक्तदान शिविर

दमोह : 09 जनवरी 2026

            युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस पूरे भारत में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद की 154 जन्म जयंती के अवसर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कमल चौरसिया के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा जबेरा नगर में एक स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें स्वच्छता का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही। तदोपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र परिसर की महाविद्यालय स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं ने साफ सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान बीएमओ डॉक्टर डीके राय भी मौजूद रहे।

            डॉ. राय ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये स्वच्छता के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा ब्लड डोनेट कर हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं, अप्रत्यक्ष रूप से हम लोग को भी इसके अनेक फायदे हैं। हम बहुत सी बीमारियों से दूर रहते हैं, 21 दिन में नया रक्त बनता है। रक्तदान करके हम हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। उन्होंने कहा अभी 2 दिन पूर्व महाविद्यालय की एक छात्र कीर्ति कुम्हार का हीमोग्लोबिन 4 पॉइंट था, रक्त देकर उसकी जान बचाई गई। उन्होंने आग्रह किया आगामी 22 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें।

            कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ कमल चौरसिया, मोहित पांडे, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. ममता सिंघई,डॉ जितेंद्र अहिरवाल, डॉ अनिल विश्वकर्मा, डॉ प्रवीण पंकज, डॉ धर्मेद्र चक्रवर्ती, डॉ मनोज पंकज, डॉ सुखलाल साकेत, डॉ नम्रता पटेल, डॉ प्रणवी आर्या, डॉ विनय रैकवार, डॉ  भारती कपूर, डॉ रतन पटेल की उपस्थिति रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *