जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने किया स्कूलों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत मध्यान भोजन हेतु प्रत्येक स्कूल में नए बर्तन खरीदने का आदेश हुआ है सभी स्कूलों को थाली गिलास चम्मच एवं अन्य बर्तन खरीदने हैं कलेरा खेड़ा स्कूल में₹15000 के बर्तन खरीदे गए बर्तनों का मिलान किया बर्तन सही पाए गए उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं पाया गया इसके उपरांत प्राथमिक स्कूल घाना मैली में निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों की दर्ज संख्या संख्या 18 थी लेकिन इस योजना के अंतर्गत 20 से कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों में राशि नहीं दी गई जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने इसके लिए शासन से मांग की जहां भी स्कूल संचालित हैं वहां सभी जगह राशि दी जानी चाहिए मैली स्कूल की भवन कई सालों से जर्जर स्थिति में है राशि भी आ चुकी है लेकिन सरपंच ने कम राशि होने का कारण बताते हुए काम नहीं करवाया है अगर कोई घटना घट जाती है तो इसका जवाबदार कौन होगा इसके पश्चात मझगवां कीरत स्कूल में निरीक्षण किया गया जहां पर दर्ज संख्या 72 बच्चों की थी लेकिन वहां अभी तक बर्तन नहीं खरीदे गए मझगवां कीरत स्कूल में 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं जहां पर मांत्र तीन टीचर हैं एक परमानेंट टीचर हैं और दो अतिथि शिक्षक हैं जबकि उपस्थिति रजिस्टर में चार शिक्षक हैं बताया गया कि निलेश जैन को नोहटा में अटैच कर लिया गया है जो की शासन की गाइडलाइन के खिलाफ है स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है एक शिक्षक पांच पांच क्लासों को देख रहा है निलेश जैन जैन को अटैचमेंट कर रखा है नोहटा संकुल केंद्र में प्राइमरी स्कूल का भवन नहीं है पुराना खंडहर हो चुका है प्राइमरी स्कूल सामुदायिक भवन में लग रहा है ग्राम बंदर कला में स्कूल के भवन में आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल दोनों संचालित किए जाते हैं वहां पर आंगनबाड़ी भवन नहीं है किचन सेड नहीं है


