कलेक्टर श्री कोचर ने शोभानगर सिविल वार्ड आंगनबाडी केन्द्र का किया निरीक्षण बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
दमोह : 03 जनवरी 2026
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जनवरी माह में मासिक शारीरिक माप विशेष अभियान का शोभा नगर सिविल वार्ड क्रमांक-1 आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 का निरीक्षण किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री कोचर ने बच्चों के साथ जमीन में बैठक कर भोजन भी किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर आगनबांडी में मिल रही भोजन, पोषण सहित विभिन्न जानकारी ली। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सुलेखा ठाकुर खासतौर पर मौजूद रही।
इस दौरान उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में बच्चों की वास्तविक सटीक एवं गुणवत्तापूर्ण वजन, लंबाई, ऊंचाई की प्रविष्टि की सटीकता की जांच की गई। कलेक्टर ने बच्चों का वजन ऊंचाई लेकर सत्यापन कराई एवं कार्यकर्ता को सावधानी पूर्वक वजन, लंबाई, ऊंचाई करने हेतु निर्देशित किया गया। पोषण स्तर में सुधार हेतु उपस्थित हितग्राहियों को समझाइश दी।
ज्ञात हो कि जनवरी माह में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत10 दिवस के शारीरिक माप दिवसों के आयोजन की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए पूरे माह अभियान का 31 जनवरी 2026 तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें कोई भी बच्चा शारीरिक माप दिवस की गतिविधि से ना छूटे।


