पटेरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम घोघरा पहुंचे कलेक्टर श्री कोचर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0
Spread the love

दमोह : 31 दिसंबर 2025

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज पटेरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम घोघरा पहुंचे। इस अवसर पर एस डी एम राकेश मरकाम, सीईओ जनपद पटेरा रचना प्रजापति, तहसीलदार उमेश तिवारी, जीएम जल निगम गौरव सराफ, पीएम सड़क देवेश साहू सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने ग्रामीण बालिकाओं से पूछा टीचर रोज़ आते है, बालिकाओं ने बताया हां आते है। 12वीं पढ़ रही बालिकाओं ने बताया करीब 12 बालिका है, जो कुम्हारी पढ़ने जाती हैं।  छोटी-छोटी बालिकाओं ने कलेक्टर को चित्र भेंट की जिस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की और छोटी बच्चियों के साथ फोटो सेशन भी कराया। ग्रामीणों ने बताया यहां पढ़ने वाली टीचर गांव में ही रहती हैं,  वनांचल मार्ग होने के कारण बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते है।

            स्कूल में बिजली की समस्या पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कल से नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाए।  कलेक्टर श्री कोचर ने कहा किचन शेड की मरम्मत और बालिका शौचालय प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। बालिकाओं की पढ़ाई में कोई कमी ना रह जाए इस बात का ध्यान रखा जाए, 15 जनवरी के पहले सभी कार्य पूर्ण हो जाए ,यह सुनिश्चित किया जाए।

            कलेक्टर श्री कोचर ने ग्राम घोघरा के वासियों से आधार कार्ड के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने बताया बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने है, कलेक्टर ने करीब 20 बच्चों के नाम डायरी में दर्ज किए।  उन्होंने सचिव से कहा 15 जनवरी तक आधार कार्ड बनकर संबंधित को मिल जाएं।

            उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की भी ग्रामीणों से जानकारी ली, उन्होंने कहा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा यदि आपके  वंश किसी का भी वर्ष 1950 का जाति प्रमाण पत्र बना है तो बच्चे का जाति प्रमाण पत्र सुलभता से बन जाएगा। दस्तावेज सही होंगे तो फरवरी तक आपके प्रमाण पत्र बैंक मिल जाएंगे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *