गणना परिणाम प्रपत्र (19क) पूरी सावधानी से भरे : प्रेक्षक श्री कियावत
दमोह : 31 दिसम्बर 2025
पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी में ईव्हीएम द्वारा हुए मतदान की मतदाता गणना में संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में प्रेक्षक शैलेन्द्र कियावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम की उपस्थिति आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में प्रेक्षक श्री कियावत (पंचायत निर्वाचन) ने कहा गणना परिणाम प्रपत्र 19 क को पूरी सावधानी से भरे ईव्हीएम में प्रदर्शित मतों का मिलान सावधानी से करते हुए टोटल को चेक करें उसके बाद ही गणना प्रणाम पत्र 19 क की कॉपी गणना अभिकर्ताओं को सौंपे।

