अनुगूँज” के माध्यम से जिले की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मिलेगा मंच- कलेक्टर श्री कोचर जिले का पहला सांस्कृतिक प्रतिभा कार्यक्रम आज पी.जी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा

0
Spread the love

दमोह : 29 दिसम्बर 2025

             कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है जिला प्रशासन द्वारा जिले की छुपी हुई सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत ‘अनुगूँज’ नाम से जिले का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे विद्यार्थी हैं जो गायन, नृत्य, कविता पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उन्हें अब तक उचित मंच नहीं मिल पाया। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी एवं निजी स्कूलों, कॉलेजों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान किया जाए।

             उन्होंने बताया 30 दिसंबर को शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक पी.जी कॉलेज के ऑडिटोरियम में ‘अनुगूँज’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे जिले से चयनित लगभग 30 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इन प्रस्तुतियों में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने जिले के नागरिकों, विद्यार्थियों के माता-पिता, शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम जिले में अपनी तरह का पहला प्रयास है और भविष्य में यह मंच विद्यार्थियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *