एसआईआर प्रक्रिया के तहत दावे–आपत्तियों की सुनवाई जारी संभागायुक्त श्री सुचारी ने किया अवलोकन

0
Spread the love

दमोह: 27 दिसम्बर 2025‍

            संभागायुक्त अनिल सुचारी आज शाम तहसील कार्यालय दमोह पहुंचे, उन्होंने यहां पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत की जानी वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली, यहां पर मौजूद एसडीएम आर.एल बागरी और तहसीलदार रोबिन जैन ने पूरी जानकारी दी।

            इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया एसआईआर के अंतर्गत संबंधित मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं तथा दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई की कार्यवाही जारी है। इस संपूर्ण प्रक्रिया का संभागायुक्त अनिल सुचारी ने रोल ऑब्जर्वर के रूप में अवलोकन किया।

            निरीक्षण के दौरान उन्होंने दावे-आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमानुसार संपादित करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *