किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं जिसमें दूध उत्पादन को दुगना करना प्रमुख-राज्यमंत्री श्री लोधी

0
Spread the love

दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान द्वितीय अंतर्गत पशुपालकों से की चर्चा

राज्यमंत्री श्री लोधी पहुँचे ग्राम घाना मैली

दमोह: 26 दिसम्बर 2025‍

            पशुपालन विभाग में चलाई जा रही दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान के तहत प्रदेश के पर्यटन, संस्‍कृति और धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी आज जबेरा विकासखण्‍ड के ग्राम घाना मैली पहुँचे। यहॉ राज्यमंत्री श्री लोधी ने गाय को गुड़ रोटी खिलाई। साथ ही पशुपालक भूपत सिंह लोधी से चर्चा कर दुग्‍ध समृद्धि अभियान की जानकारी ली। उन्होंने सरकार की दुग्‍ध उत्‍पादन को दुगना करने की मंशा से पशुपालक को अवगत कराया।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं जिसमें दूध उत्पादन को दुगना करना प्रमुख हैं। किसानों का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का दूसरा चरण संचालित किया जा रहा है, जिसमें पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल उन्नयन संतुलित पशु आहार एवं टीकाकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही किसानों को दूध का उचित मूल्य प्राप्त हो सके, इस ओर भी सरकार भरसक प्रयास कर रही है, जिसके लिए सरकारी समितियों का गठन किया जा रहा है जिससे उत्पादित दूध का उचित मूल्य किसानों को मिल सके।

            ज्ञात हो कि प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा चलाये जा रहे दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान द्वितीय के तहत पशुपालकों के घर पहुचकर उनको पशु पोषण, पशु स्‍वास्‍थ्‍य एवं कृत्रिम गर्भाधान कर विभाग की वैज्ञानिक तकनीकियों का उपयोग कर दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने, गाय/भैंस में बछिया का बीज डलवाकर उन्‍नत नस्‍ल की बछिया पैदा करने हेतु पशुपालकों से आव्‍हान किया जा रहा हैं। सरकार ने 52000 समितियों के गठन का लक्ष्य रखा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *