शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत गठित स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट प्रोग्राम के तहत के.के पाइप्स लिमिटेड, ग्राम पिपरिया नायक, दमोह का भ्रमण कराया गया

0
Spread the love

            शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत गठित स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों को 26 दिसम्बर में एक्सपोजर विजिट प्रोग्राम के तहत के के पाइप्स लिमिटेड, ग्राम पिपरिया नायक, दमोह का भ्रमण कराया गयाl यह भ्रमण मानक ब्यूरो( बी.आई.एस भोपाल) के एक्सपोजर विजिट के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ. जी.पी. चौधरी  के मार्गदर्शन में डॉ. प्रणव मिश्रा मेंटर बी.आई.एस. और डॉ.आराधना श्रीवास द्वारा छात्राओं को ले जाया गया, जहां  प्रभारी अभय सचदेव एवं इंजी. जयराम पटेल द्वारा मानक अनुरूप ड्रिप इरीगेशन हेतु पी.वी.सी पाइप्स के निर्माण की विधि, गुणवत्ता जांच, उसकी पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ में सचदेवा नर्सरी में अभय सचदेव द्वारा टिश्यू कल्चर एवं नर्सरी से संबंधित मानकों की भी जानकारी दी गई। बी.आई.एस क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा आवागमन और जलपान की व्यवस्था की गई।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *