वार्ड 11में पानी नही आने से वार्ड वासियो ने नगर परिषद में दिया आवेदन

0
Spread the love


तेंदुखेड़ा—-नगर तेंदुखेड़ा में विगत दिनों नगर परिषद के द्वारा जहा जहाँ नर्मदा लाइन चल रही है वहा वहा की नगर परिषद जल सप्लाई की लाइन बन्द कर दी गयी हैं।अब सिर्फ नर्मदा लाइन से ही पानी की आपूर्ति होगी।आज नगर परिषद में वार्ड नम्बर व11 की कुछ महिलाएं एवं पुरुषो के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि हमे पर्याप्त पानी नही मिलता हैजिससे हम लोग परेशान हो रहे हैं।भाग चंद जैन,यशवंत चौकसे,रोशन लाल जैन जगदीश,सन्दीप मिश्रा,आनंद जैन एवं अन्य वार्ड वासियो ने बताया है कि हमारे मोहल्ले में करीब चार पांच कनेक्शनों में ही पानी आता है और पीछे के नलों में बिल्कुल नही आता है।नर्मदा लाइन में पानी का प्रेशरबहुत कम है।लोगो ने मांग की है की हमे नगर परिषद की लाइन से ही पानी दिया जाए क्योंकि उसमें पानी सभी को मिल जाता है।और लोगो ने बताया है कि जो ब्यक्ति नगर परिषद की लाइन खोलता है वह ठीक तरीके से बात नही करता है इसलिय उस ब्यक्ति की ड्यूटी कहि ओर लगाई जाए।लोगो ने मांग की है की तेंदुखेड़ा में पानी एक दिन छोड़ एक दिन मिलता है इसलिय जब पानी की सप्लाई होती है तो कुछ समय और बढ़ाया जाए ताकि दो दिनों लायक पानी भर सके।आवेदन लेते हुए नगर परिषद के सी एम ओ पीयूष अग्रवाल ने सम्बंधित जल सप्लाई विभाग को जरूरी आदेश देते हुए कहा कि पानी देना नगर परिषद का कर्तव्य है और जिसे हर हाल में पूरा करना है दूसरी बात यह कि लोगो कोदोबारा समस्या नही होनी चाहिए।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *