गणित केवल एक विषय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एक दर्शन का विषय राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
दमोह : 22 दिसम्बर 2025
राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में गणित दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी. पी. चौधरी के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि गणित केवल एक विषय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एक दर्शन का विषय है। विभाग अध्यक्ष गणित डॉ. राजेश पौराणिक ने कहा भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित विषयों में भारतीय गणितज्ञों का एवं मनीषियों का योगदान अभूतपूर्व है एवं गौरवशाली है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. अवधेश जैन ने कहा जिंदगी एक गणित है जिसमें दोस्तों को जोड़ना है, हमें निरंतर अध्ययन करना है। इसी के साथ छात्राओं ने रामानुजन द्वारा की गई अनेक महत्वपूर्ण समाज उपयोगी खोज पर अपनी बात रखी । बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मान मिश्रा ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा में डॉ.रामानुजन जी का कार्य हमें गौरव से भर देता है। बीएससी तृतीय वर्ष की अन्वेषा मेहता ने डॉ.रामानुजन के जीवन से जुड़ी हुई अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं को रखा तथा बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा पुणे लोधी ने एक गीत के माध्यम से गणित के संकेत को याद दिलाया।
मंच का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी नंदिनी पटेल ने किया तथा आभार हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ. अवधेश जैन ने व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. एन पी नायक, डॉ. अरूणा एम जैन, डॉ. जया अहिरवार, डॉ. आर पी अहिरवार, डॉ राधा ताम्रकार, प्रीति वर्मा, डॉ. दिनेश पटेल, शिव शंकर मरकाम, डॉ. अजय सिंह, डॉ. चंद्रशेखर राठौर, डॉ. अनुभा सौदिया, डॉ. उमेश कुमार दीपांकर, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार, श्रीमती करिश्मा कटारे समस्त स्टाफ एवं छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

